STORYMIRROR

Alpana Dubey

Inspirational

4  

Alpana Dubey

Inspirational

तन से दिव्यांग मन से नहीं

तन से दिव्यांग मन से नहीं

1 min
211

हूं तन से दिव्यांग मन से नहीं, 

हौसला मुझ में भी कुछ कम नहीं l


 मुश्किलों में भी मैंने मुस्कुराया है,

 मेरे जज्बे को हर एक ने सरहाया है l


 अपने दृढ़ता का सबूत मैंने भी दिया है,

 अपना लोहा मैंने भी मनवाया है l


 लोगों की झूठी सहानुभूति मुझे चुभती है,

 पर उनकी यही सहानुभूति मेरी चुनौती है l


 हूं मैं तन से लाचार पर मन से नहीं,

 लड़ता हूं रोज खुद से हारता मैं नहीं l


 निरंतर आगे बढ़ता हूं, रुकता मैं नहीं,

 थकता हूं गिरता हूं, पर घबराता मैं नहीं l


 हूं तन से दिव्यांग मन से नहीं,

 हौसला मुझ में भी कुछ कम नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational