होली
होली
होली है रंगों का त्योहार,
लाए अपने संग खुशियां अपार l
होलिका के साथ हुआ बुराई का दहन,
प्रह्लाद ने दिखाई अपनी भक्ति गहन l
खुशियों से भर दे अपनों की झोली,
प्रेम के रंगों से खेले हम होली l
होली के रंगों में रंगे हैं अपनों के रंग,
मिटा के सारे गम घोलो खुशियों के रंग l
छोड़कर सारे गिले शिकवे जी ले अपनों के संग,
छोड़कर अपनी बेरंग जिंदगी जी ले रंगों के संग l
होली के रंगों ने इंद्रधनुष को धरती पर उतारा है,
होली के रंगों से रंगा जग सारा है l
होली दहन में जलाकर अपने मन की बुराई,
चलो हम सब मिलकर रहे भाई l
आओ हम सब मिलकर होली खेले,
थोड़ा सा उस में देशभक्ति का रंग भी खोलें l
हमारे वीरों ने कई बार हमारे लिए अपने लहू की होली खेली है,
उनके अपनों ने बहुत ही मुश्किलें झेली है l
वीर भूल के अपने सारे त्यौहार,
करते हमारी रक्षा हर बार l
हमें भी अपना फर्ज निभाना है,
वीरो का बलिदान व्यर्थ ना जाने देना है l
उनके त्याग का रखना है मान,
वह है हमारे देश की शान l
अबकी होली हम ऐसी मनाएंगे,
लोगों को शहीदों की शहादत याद दिलाएंगे l
आओ हम सब मिलकर होली मनाएं,
सबसे पहला रंग शहीदों के सम्मान में लगाएं l
