Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.
Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.

Chandan Singh

Inspirational

5.0  

Chandan Singh

Inspirational

चलो हम देश बनाएँ

चलो हम देश बनाएँ

2 mins
502


यही वक्त की है दरकार

हर व्यक्ति की यही पुकार

विकसित बने अब अपना देश

आगे बढ़े अब भारत देश


हो सबके सपने अब साकार

विकास को मिले तेज़ रफ़्तार

चलो इसे हम करके दिखाएँ

चलो-चलो हम देश बनाएँ


पर्यावरण को स्वच्छ बनाएँ

माटी से नाता गहराएँ

जैविक खेती को अपनाएँ

प्रकृति संग मिल खुशियाँ लाएँ


जन्मदिवस पर वृक्ष लगाएँ

धरती का आँचल लहराएँ

चलो-चलो हम देश बनाएँ


घर-आँगन को साफ़ रखें हम

गली-मुहल्ले स्वच्छ रखें हम

कबाड़ से जुगाड़ करके देखें हम

स्वच्छ रहें और निरोग रहें हम


सफ़ाई की आदत हम अपनाएँ

दृढ़ इच्छाशक्ति दिखलाएँ

कचरे से भी गैस बनाएँ

चलो-चलो हम देश बनाएँ


हर कोई पढ़ना-लिखना जाने

हर व्यक्ति अक्षर को पहचाने

मूल्यपरक हो अपनी शिक्षा

रोजगारपरक हो अपनी शिक्षा


चलो आधुनिक ज्ञान हम पाएँ

तकनीकी शिक्षा को अपनाएँ

शत प्रतिशत साक्षरता लाएँ

चलो-चलो हम देश बनाएँ


हरित ऊर्जा को अपनाएँ

नव प्रयोगों पर ध्यान लगाएँ

सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएँ

अपनी बिजली खुद से पाएँ


हर गाँव तक रोशनी पहुँचाएँ

सबके जीवन में उजाला लाएँ

जीवन स्तर को ऊँचा उठाएँ

आत्मनिर्भर हम आज बन जाएँ

चलो-चलो हम देश बनाएँ


व्यक्तिगत स्वार्थ को दूर रखें हम

मिल-जुलकर बढ़ना सीखें हम

एक-एक ग्यारह बनें हम

समूह में कार्य करना सीखें हम


लघु गृह-उद्योग लगाएँ

हर हाथ को काम दिलाएँ

हुनर को पहचान दिलाएँ

विकास की नई परिभाषा बतलाएँ

चलो - चलो हम देश बनाएँ


सामाजिक कुरीतियों को चलो हटाएँ

कुप्रथाओं को आज मिटाएँ

बेटा-बेटी का फ़र्क भुलाएँ

दहेज़ प्रथा से निज़ात पा जाएँ


हर महिला को सशक्त बनाएँ

बेटी को सम्मान दिलाएँ

सजग समाज हम आज बन जाएँ

चलो-चलो हम देश बनाएँ


देश की प्रगति में दें योगदान

छोटे - बड़े सब एक समान

सच्चाई के साथ करें सब काम

देश के लिए हो हर काम


विकास की नई क्रांति हम लाएँ

भारत को समृद्ध बनाएँ

माँ भारती का गौरव बढाएँ

जगतगुरु हम फिर कहलाएँ

चलो-चलो हम देश बनाएँ


जन-जन को हम आज जगाएँ

विकास की नई तान सुनाएँ

आत्मविश्वास से हम भर जाएँ

गरीबी को जड़ से हटाएँ


कलाम के सपनों को पंख लगाएँ

चलो विकसित यह देश बनाएँ

सब मिलकर एक हो जाएँ


सामूहिक शक्ति की ज्योति जलाएँ

एकता की मिसाल बन जाएँ

देश के लिए जीवन खपाएँ

सार्थक प्रयास हम करके दिखाएँ


चलो - चलो हम देश बनाएँ

चलो - चलो हम देश बनाएँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational