STORYMIRROR

Chandan Singh

Abstract

4  

Chandan Singh

Abstract

हम भारत के बच्चे

हम भारत के बच्चे

1 min
2.0K

भारत माता की जय का जयघोष लगाने आए हैं

हम भारत के नन्हें बच्चे देश जगाने आए हैं

वसुधैव कुटुम्बकम का परचम लहराने आए हैं

जीओ और जीने दो का संदेश सुनाने आए हैं


भारत की गौरव गाथा का गीत सुनाने आए हैं

अखण्ड राष्ट्र की संस्कृति का बोध कराने आए हैं

हम भारत के नन्हें बच्चे देश जगाने आए हैं


भारत की इस पुण्य धरा पर प्राण लुटाने आए हैं

मानवता के इस संगम का पर्व मनाने आए हैं

मिली हुई आज़ादी की कीमत समझाने आए हैं


भारत माता के चरणों में फूल चढ़ाने आए हैं

हम भारत के नन्हें बच्चे देश जगाने आए हैं

हर दिल में देशभक्ति की जोत जलाने आए हैं

भारत की दिव्य माटी का तिलक लगाने आए हैं


महापुरुषों की इस भूमि को स्वर्ग बनाने आए हैं

राष्ट्र वेदी पर अपना सर्वस्व चढ़ाने आए हैं

भारत माता की जय का जयघोष लगाने आए हैं

हम भारत के नन्हे बच्चे देश जगाने आए हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract