STORYMIRROR

Chandan Singh

Inspirational

3  

Chandan Singh

Inspirational

लक्ष्य पथ

लक्ष्य पथ

1 min
493

लक्ष्य पथ पर बढ़ तू मुसाफ़िर

लक्ष्य पथ पर चलता जा

हर संघर्ष को करके पार

विजय पताका फहराता जा।


बिना धरती पर गिरे कहो

नवजात कहीं चल सकता है ?

बिना प्रयास किए कहो

क्या कोई सफल हो सकता है ?


बिना नर्क से गुजरे कहो

क्या स्वर्ग का सुख मिल सकता है ?

बिना विष को चखे कभी

अमृत का स्वाद पता चलता है।


पर्वत शिखर पर चढ़ने से पहले

तलहटी से कदम बढ़ाना होगा

अनंत ऊँचाइयों को छूने से पहले

गहराइयों में उतरना होगा।


ज़मीन से उठकर जो बढ़ता है

सफलता के सोपान वही चढ़ता है

कुदरत का नियम कुछ ऐसा है

जो चढ़ता है वही गिरता है

जो गिरता है वही उठता है।


चलो, उठो निराशा छोड़ो

मन में दृढ़ संकल्प और आशा भर लो

अपने भीतर की शक्ति को पहचानो

लक्ष्य पथ पर बढ़ने की ठानो।


मंज़िल भी उसी को मिलती है

जो कदम से कदम बढ़ाता रहे

ठोकरों से गिरे, फिर सँभले

चलता और बस चलता ही रहे।


चलने का नाम ही जीवन है

बढ़ने का नाम ही जीवन है

जब धारा बहती रहती है

वह निर्मल कहलाती है।


जब धारा रुक जाती है

वह गंदली हो जाती है

नव उमंग की डोर पकड़कर

अपने सपनों को पंख लगाओ

प्रचंड ऊर्जा और पुरुषार्थ के साथ

लक्ष्य पथ पर बढ़ते ही जाओ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational