STORYMIRROR

Chandan Singh

Inspirational

4  

Chandan Singh

Inspirational

मैं भारत हूँ

मैं भारत हूँ

3 mins
1.7K

मैं सभ्यता संस्कृति पुरातन हूँ

मैं सत्य की शक्ति सनातन हूँ

मैं अंधकार की ज्योति हूँ

मैं अध्यात्म की धरती हूँ

मैं आत्मज्ञान का प्रकाश हूँ

मैं योग, वेद और दर्शन हूँ

मैं भारत हूँ, मैं भारत हूँ


मैं ऋषि - मुनियों का चिंतन हूँ

मैं दिव्य जीवन का दर्शन हूँ

मैं भाष्य, पुराण, उपनिषद हूँ

मैं गूढ़ रहस्यों का उद्घाटक हूँ

मैं आध्यात्मिकता का पुरोधा हूँ

मैं प्रज्ज्वलित अखंड अभीप्सा हूँ

मैं भारत हूँ, मैं भारत हूँ


मैं राम - कृष्ण की धरती हूँ

मैं प्रेम सुधा की दात्री हूँ

मैं सीता और राधा प्यारी हूँ

मैं रघुपति कृष्ण मुरारी हूँ

मैं जीवन की आशा हूँ

मैं सत्य की परिभाषा हूँ

मैं भारत हूँ, मैं भारत हूँ


मैं अर्जुन का गांडीव हूँ

मैं श्रीकृष्ण का पाञ्चजन्य हूँ

मैं एकलव्य का अंगुष्ठदान हूँ

मैं भीष्म की दृढ़ प्रतिज्ञा हूँ

मैं कुरुक्षेत्र की गीता हूँ

मैं धरतीपुत्री सीता हूँ

मैं भारत हूँ, मैं भारत हूँ


मैं चरक का आयुर्वेद हूँ

मैं पाणिनी का व्याकरण हूँ

मैं आर्यभट्ट का शून्य हूँ

मैं धन्वन्तरी की शल्य चिकित्सा हूँ

मैं गुरु शिष्य परम्परा हूँ

मैं ज्ञान की अविरल धारा हूँ

मैं भारत हूँ, मैं भारत हूँ


मैं देवों की प्रिय भूमि हूँ

मैं अवतारों की धरती हूँ

मैं महावीर और गौतम हूँ

मैं सब धर्मों का संगम हूँ

मैं नानक की धरती हूँ

मैं गुरु गोविंद की शक्ति हूँ

मैं भारत हूँ, मैं भारत हूँ


मैं देवभाषा संस्कृत हूँ

मैं शास्त्रीय संगीत और नृत्य हूँ

मैं अजंता और एलोरा हूँ

मैं स्थापत्य कला का नमूना हूँ

मैं सामंजस्य का राग हूँ

मैं एकता का प्रतीक हूँ

मैं भारत हूँ, मैं भारत हूँ


मैं यमुना हूँ, मैं गंगा हूँ

मैं कावेरी, ब्रह्मपुत्र हूँ

मैं नीलगिरी मैं अरावली

मैं पर्वतराज हिमालय हूँ

मैं सत्यम शिवम सुन्दरम हूँ

मैं शस्य श्यामला भूमि हूँ

मैं भारत हूँ, मैं भारत हूँ


मैं सिंधु सभ्यता सनातन हूँ

मैं मातृशक्ति का पूजक हूँ

मैं संस्कृति का संवाहक हूँ

मैं देवत्व का परिचायक हूँ

मैं सत्य विजय की पताका हूँ

मैं चेतना की अग्निशिखा हूँ

मैं भारत हूँ, मैं भारत हूँ


मैं मीरा की भक्ति हूँ

मैं रणचंडी की शक्ति हूँ

मैं कबीर, तुलसीदास हूँ

मैं खुसरो, सूरदास हूँ

मैं नाथों की नगरी हूँ

मैं केदार और बदरी हूँ

मैं भारत हूँ, मैं भारत हूँ


मैं हल्दी घाटी का राणा हूँ

मैं स्वाभिमान का बाना हूँ

मैं प्रताप का चेतक हूँ

मैं गोरा हूँ, मैं बादल हूँ

मैं जौहर की धरती हूँ

मैं बलिदानों की भूमि हूँ

मैं भारत हूँ, मैं भारत हूँ


मैं झाँसी की रानी हूँ

वीरता की नई कहानी हूँ

मैं ही तो मंगल पांडेय हूँ

तात्यां टोपे और नाना हूँ

धर्म, कर्म का मैं विवेचक हूँ

मैं ही समाज सुधारक हूँ

मैं भारत हूँ, मैं भारत हूँ


मैं श्री अरविन्द की वाणी हूँ

मैं दयानन्द की भूमि हूँ

मैं विवेकानंद का राष्ट्र जागरण हूँ

मैं बंकिम का वन्दे मातरम हूँ

मैं ब्रह्मचर्य का वीर्य हूँ

मैं आर्य - द्रविड़ की भूमि हूँ

मैं भारत हूँ, मैं भारत हूँ


मैं बिरसा का हूँ उलगुलान

मैं कुँवर सिंह का बलिदान

मैं पन्ना धाय की स्वामी भक्ति हूँ

मैं वीर शिवाजी की शक्ति हूँ

मैं सूफ़ी संतों का तराना हूँ

मैं अगणित पीरों की धरती हूँ

मैं भारत हूँ, मैं भारत हूँ


मैं गाँधी की सत्य, अहिंसा हूँ

मैं भगत सिंह की मंशा हूँ

मैं खुदीराम का साहस हूँ

मैं आज़ाद हिंद का सुभाष हूँ

मैं विदेशी वस्तुओं की होली हूँ

मैं सत्याग्रह की टोली हूँ

मैं भारत हूँ, मैं भारत हूँ


मैं प्रसाद, पंत निराला हूँ

मैं महादेवी और दिनकर हूँ

मैं भक्ति और शक्ति हूँ

मैं रीति और नीति हूँ

मैं सदभाव और शान्ति हूँ

मैं न्याय और क्रांति हूँ

मैं भारत हूँ, मैं भारत हूँ


मैं महापुरुषों की धरती हूँ

मैं वीरांगनाओं की थाती हूँ

मैं सभ्यता का पालना हूँ

मैं मानवता की धरोहर हूँ

मैं विश्वशांति का दाता हूँ

मैं महाप्रलय का तांडव हूँ

मैं भारत हूँ, मैं भारत हूँ


मैं सर्वमंगल की प्रार्थना हूँ

मैं वसुधैव कुटुम्बकम हूँ

मैं सर्वधर्म समभाव हूँ

मैं प्रकृति का उपासक हूँ

मैं अध्यात्म जगत का प्रणेता हूँ

मैं सकल विश्व की आत्मा हूँ

मैं भारत हूँ, मैं भारत हूँ ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational