STORYMIRROR

Avinash Kumar Barnwal

Drama Inspirational

3  

Avinash Kumar Barnwal

Drama Inspirational

चलो एक नई शुरुआत करते हैं

चलो एक नई शुरुआत करते हैं

1 min
31.1K


जाने कहाँ चले गए वो दिन,

जो मैंने तेरे संग बिताये थे,

तेरी बातों ने खूब हँसाये,

पर उन यादों ने खूब रुलाये थे।


गुजरे कल की नहीं,

आज की बात करते हैं,

चलो एक नयी शुरुआत करते हैं।


न जाने ये हम कितने दूर निकल आये,

जाना कहीं और था,

न जाने ये कहाँ चले आये।


मिले थे जहाँ हम पहली दफा,

वहीं पे मुलाकात करते हैं,

चलो एक नई शुरुआत करते हैं।


की थीं हमने कुछ नादानियाँ,

जिसने हमें तुमसे दूर कर दिया,

थी कुछ गलतफमियाँ,

जिसने पास न आने पे मजबूर कर दिया।


गलतफहमियों की नहीं,

अधूरे इश्क़ की बात करते हैं,

चलो एक नई शुरुआत करते हैं।


हम दोनों ही इंसान हैं,

कमियाँ हम दोनों में रही होंगी,

थोड़ी हममें रही होंगी और,

थोड़ी तुममें रही होंगी।


गलतियों की नहीं,

उन्हें न दोहराने की बात करते हैं,

चलो एक नई शुरुआत करते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama