STORYMIRROR

Avinash Kumar Barnwal

Others

3  

Avinash Kumar Barnwal

Others

हमसाया

हमसाया

1 min
288

जवां महफ़िल थी और कोई हमसाया ना था

तन्हा तो बरसों था पर यूं किसी ने रुलाया ना था


बहुत देखी अदावतें राह-ए-ज़िन्दगी में मगर

खामोशियों से यूं कभी किसी ने सताया ना था


बंद पड़ गये मयखाने सारे इतनी पी थी हमने

तेरे आँखों-सा मगर कभी किसी ने पिलाया ना था


मशवरे मिलते रहे मिलते रहे जब लोग मगर

आईने-सा यूँ कभी किसी ने समझाया ना था


Rate this content
Log in