चिड़ियाँ
चिड़ियाँ
चिड़िया रानी चिड़िया रानी
तुम हो पेड़ो की रानी।।
सुबह सवेरे उठ जाती हो।
ना जाने क्या गाती हो।।
क्या तुम भी पढ़ने को जाती हो।
या नौकरी करने को जाती हो।।
शाम से पहले आती हो।
बच्चों को दाना लाती हो।।
भर - भर चोंच खिलाती दाना।
चू़ँ - चूँ चहक सुनाती गाना।।
