दोस्त
दोस्त
मेेरा दोस्त है बहुुत अच्छा,
जो हरदम रहता सच्चा - सच्चा।
मेेेरा दोस्त सबका मददगार,
जो न बनता कभी गद्दार।
मेरा दोस्त दुख में देता साथ,
जो कभी न छोड़े मेरा हाथ।
मेरा दोस्त बड़ों को देता सम्मान,
जो न करता कभी किसी का अपमान।
इसलिए तो कहता हूँ।
मेेेरा दोस्त है बहुुत अच्छा,
जो हरदम रहता सच्चा - सच्चा।
