छोटी सी है ये जिन्दगानी
छोटी सी है ये जिन्दगानी
छोटी सी है ये जिन्दगानी
चल रहे हैं एक नए मोड़ पे।
लेकर दिल के हजारों अरमान से
कुछ अपने कुछ बैगाने के साये पे।
हार नहीं मानी मैंने अपने आप से
कितनी छोटी सी है ये जिन्दगानी।
टूट कर हर लम्हा जिया है
हँस कर आँसू को छुपाया है।
जिंदगी फिर भी चल रही है
कितनी छोटी सी है ये जिन्दगानी।
चलो यारो छोड़ो कल की बातें
इन हसीन लम्हों को आज बाँटे।
जी ले अभी के यह पल में
बस इतनी छोटी सी है ये जिन्दगानी।।
