यादें
यादें
मुझ से ज्यादा मेरे दिल में ,
बस्ती है वो तेरी यादें,
छोटी छोटी मुलाकातों से,
बनी दोस्ती वो तेरी यादें।
तुझ संग वो पहली मुलाकात,
बनी जिंदगी वो तेरी यादें,
वो छोटी छोटी लड़ाई,
फिर मान जाने वाली तेरी यादें।
हर मुश्किलों में मेरे साथ रही,
वह हौसले बढ़ाने की तेरी यादें,
मेरी अश्कों को तेरी,
हँसी देने वाली तेरी यादें।
मैं टूटी, जिसने मुझे,
हिम्मत दी वो तेरी यादें,
हर बार हर पल साथ,
साया बन के चली वो तेरी यादें।
अंधेरे में जो मुझे रोशनी दी,
वो तेरी यादें,
आधी रात को भी मुश्किलो में,
साथ रही वो तेरी यादें।
जिंदगी का हर लम्हा जिसके साथ,
मैं खुशी से रहु वो तेरी यादें।
मेरी बक बक को भी समझ के,
मुझे संभाला वो तेरी यादें।
जिसके साथ दिन की चाय की,
शुरुआत हुई वो तेरी यादें,
जब जब गलत किया तब तब,
मुझे डाँट के भी अपनाया वो तेरी यादें।
तू हा तू एक वादा कर,
ना टूटेगी अपनी यादें,
अगर मर भी जाऊं तो,
अपनी यादें होगी दोस्ती की कहानी।
