यादें
यादें
यादें तो वह है
जो इंसान से
बिछड़ने पर भी
साथ होती है,
यादें तो वह है
जो मायूसी में भी
खुशहाली भर जाती है,
यादें तो वह है
जो साथ न होकर भी
हर पल साथ रहती है,
यादें तो वह है
जो कमजोरी में भी
ताकत बन जाती है,
यादें तो वह है
जो महफिल में भी
गमगीन कर जाती है,
यादें तो वह है
जो जिंदगी में नई उमंगें
भर जाती है,
यादें तो वह है
जो सब कुछ खोकर भी
अनमोल खजाने का
एहसास दे जाती है,
यादें तो वह है
जो हम टूट भी गए
तो फिर से जीने का
ख़वाब जगा जाती है,
यादें तो वह है
जो इंसान को इंसान
से जोड़ के जाती है,
यादें तो वह है
जो हमें इंसान पर
भरोसा करने का
भरोसा दे जाती है,
यादें तो वह है
जो हम मर गए
तो हमारी याद बन कर
रह जाती है।।
