चहेरा न देखो आयनें में
चहेरा न देखो आयनें में
चेहरा न देखो आयनें में सनम,
झांखकर देखो मेरे दिल मे,
आयना कभी टूट जायेगा सनम,
चहेरा तुम्हारा बिखर जायेगा।...
चहेरा तुम्हारा सुंदर है सनम,
उसे देखो मेरे नाजुक दिल से,
तस्वीर तुम्हारी दिल में है सनम,
ऐतबार कर लो तुम मुझसे।
नज़र से नज़र मिला लो सनम,
आयने को बीच में न लाओ,
आयना कभी टूट जायेगा सनम,
चहेरा तुम्हारा बिखर ज़ायेगा।...
आयना कांच का टुकड़ा है सनम,
दिल मेरा है प्यार की धड़कन,
ज़ब ज़ब दिल में देखोगी सनम,
धड़कन सूनोगी तुम हरदम।
बसो "मुरली" के दिल में सनम,
आयने से नज़र तुम हटा लो,
आयना कभी टूट ज़ायेगा सनम,
चहेरा तुम्हारा बिखर ज़ायेगा ।...

