STORYMIRROR

SNEHA NALAWADE

Tragedy

3  

SNEHA NALAWADE

Tragedy

चौदहवां दिन...

चौदहवां दिन...

1 min
133

प्रिय डायरी,

चौदहवां दिन चौदहवां दिन,

आज तो दिन भर में पिक्चर और समाचार ही देखते रहे

इन सब में इतना तो पता चल गया की

लोकडाउन बड़ने वाला है अब वो बडे गा या

और कुछ होगा वो तो अगले हफ्ते पता चल जाएगा

पर पुणे और मुंबई में हालात बहुत ही खराब है

ये सब इतने आसानी से नहीं ठिक होगा

उपर से ये लोग भी सरकार को चाहे

उतनी मदद नहीं कर रही है जितनी उनहे करनी चाहिए

जब तक हम ही सरकार की मदद नहीं करगे

तो हम आखिर इस सब से बाहर कैसे निकलेगे

पता नहीं कब लोग समझेगे और हालात सुधर जगे...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy