चाय
चाय
पहले मैं चाय नहीं पीता था
अब पीता हूं
सुबह-शाम
कभी कभी दोपहर में भी
पहले चीनी वाली चाय पीता था
अब बिना चीनी का चाय पीता हूं
चाय पीते पीते मैं सोच रहा था
यदि चाय नहीं होता तो क्या होता
फिर ख्याल आया
पहले तुम भी चाय नहीं पीती थी
अब पीने लगी होगी
पहले तुम भी चीनी वाली चाय पीती होगी
अब बिना चीनी का चाय पीती होगी
चाय पीते पीते तुम भी सोच रही होगी
यदि चाय नहीं होती तो क्या होता
हालांकि
चाय के बारे में सोचना अच्छी बात नहीं है
क्योंकि चाय के बारे में सोचते सोचते
चाय की तलब लग जाती है
फिर भी सोचता हूं
चाय नहीं होता तो क्या होता
एक अनुत्तरित प्रश्न ?
कल सुबह फिर चाय पीऊंगा
और चाय पीते पीते
फिर से सोचूंगा
कितना मुश्किल भरा सफर है
चाय पीकर घर से निकलना
और फिर घर आकर चाय पीना ।