चांद की खोज
चांद की खोज


ढूंढ रही थी मिट्टी,
आसमान और चांद,
पुल के नीचे बस्ती पर,
भूख के लिये बिछाया
एक माँ की पल्लू पर,
और योगी के एकतारा पर।
कभी टूटे फूटे चाल से,
फिर कभी घने हरे भरे खेत से।
एक दिन चांद और मैं
और कुछ हातों की रेखा
धीरे धीरे समय बीत गया
एक जटिल गणित जैसे।
कुछ सवाल भीग रहे थे
खिड़की के उस तरफ
और कुछ चुरा रहे थे
आपने आप को
रात पूरे होने तक।