STORYMIRROR

Pratibha Bilgi

Abstract

4  

Pratibha Bilgi

Abstract

बस्ती

बस्ती

1 min
473


आलिशान मकानों के बीच 

मैली अंधेरी एक बस्ती 

जहाँ एक ओर ऐशोआराम 

वहीं दूसरी ओर तड़प भूख की 


फटे सिले कपड़े धुलने के बाद 

सूखाए जाते है लकड़ियों के ढेर पर 

यहाँ ईटों का रंग उड़ा हुआ है 

टपकती हैं बारिश में छत भी 


गंदगी से भरा पानी का बहता नाला

मन को बेचैन करती गंध उसकी 

दिनभर की थकान के बावजूद 

बस्तीवालों पर अपना असर न छोड़ पाती


खूँटी से बंधे जानवर 

आँगन में मिट्टी से खेलते बालक

कुत्ता भी जहाँ निश्चिंत सोता

और बँटता सब में निवाला बराबर 


एक तरफ चेहरे की झुर्रियाँ 

उनके हालातों को बयान करती 

वहीं चैन और सुकून से भरी 

नींद भी बड़े अच्छे से आती 


रहते है यहाँ इन्सान ही मगर 

क्या यह इन्सानों की बस्ती है कहलाती ॽ

कैसा विपर्यास, यह न्यायशीलता कैसी  

एक जैसी क्यों नहीं हम सबकी बस्ती ॽ


© प्रतिभा बिलगी "प्रीति"



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract