बस तुमको चाहते हैं।
बस तुमको चाहते हैं।
बस तुम को चाहते हैं।
सच दिल से कह रहे है।।1।।
कर लो अकीदा मेरा।
तुमसे इश्क कर रहे हैं।।2।।
कुछ कहना चाहते हैं।
तुम्हारे लब लग रहे हैं।।3।।
हम तुम में हैं मुहब्बत।
कहने को लरज रहे हैं।।4।।
अब मान जाओ तुम।
दिलेअरमां जल रहे हैं।।5।।
सफ़रे इश्क में दिल।
यूं कब से धड़क रहे हैं।।6।।

