STORYMIRROR

sargam Bhatt

Action Crime Thriller

4  

sargam Bhatt

Action Crime Thriller

ब्रेकअप

ब्रेकअप

1 min
177


बहुत मुश्किल होता है किसी से यूं दिल लगाना,

अच्छा लगता है उसकी यादों को दिल में सजाना,

टूटती है चाहत जब दोनों तरफ से,

बड़ा मुश्किल होता है उसको यूं भूल पाना।


अपने सच्चे प्यार की यादें आती बहुत है,

सपने में भी मुझको सताती बहुत है,

मैं कितना गलत हूं यह मुझको ही बता कर,

दिन रात मुझे रुलाती बहुत है।


जब रास्ते अलग थे तो मिलन क्यों हुआ ?

तेरे मेरे प्यार में सितम क्यों हुआ?

घोट दिया मैंने अपने प्यार का गला,

इतना कमजोर बनकर मेरा जन्म क्यों हुआ ?


शायद ताकत नहीं था हमारे प्यार में,

गलत क्या हुआ हम दोनों के इकरार में,

भूल ना पाऊंगा मैं कभी भी ना तुमको,

इंतजार करना, फिर मिलूंगा अगले जन्म में।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action