भूतों का डेरा भूतों का गांव
भूतों का डेरा भूतों का गांव
कहते हैं जहां कोई नहीं रहता।
वहा जमा होता है भूतों का डेरा।
एक गांव जो वीरान पड़ा है।
कुलधरा जिसका नाम है
हो सकता है।
उसी विराने में भूतों ने है बनाया डेरा।
इसको नाम हम कह सकते हैं,
यह भूतों का गांव बनाया।
क्योंकि जहां इंसान नहीं रहते।
हर इंसान यही मानता वह है भूतों का काही डेरा।
तो क्यों ना हम उसको नाम दे दे,
भूतों का गांव भूतों का बसेरा।
कहती है विमला भूत भूत कुछ नहीं होते।
ना होते हैं उनके गांव।
खाली कपोल कल्पित बातों से
अपने आप को ना करो परेशान।
यह सब फालतू बकवास है।
इस पर करो ना तुम विश्वास।

