बहुत दर्द होता है
बहुत दर्द होता है
एक तू है जिसका एहसास मेरे पास रहता है
पर जब तू उन एहसासो से बे - खबर रहता है
तब बहुत दर्द होता है
एक तू है जिसके साथ मेरा वक़्त थम सा जाता है
पर जब तू कहता है, तेरा वक़्त ज़ाया होता है
तब बहुत दर्द होता है
एक तू है जिसके लबो की एक
मुस्कराहट भी मुझे सुकून देती है
पर जब तू मुझे रुला जाता है
तब बहुत दर्द होता है
एक तू है जो सपनो में भी मेरे करीब रहता है
पर जब तू कहता है, सपने तो बस सपने होते है
तब बहुत दर्द होता है
एक तू है जिसकी झील सी गहरी निगाहों में
डूब जाने को मेरा दिल करता है
पर जब तू मुझसे नज़रे चुराने लगता है
तब बहुत दर्द होता है
एक तू है जिसके साथ सारे
वादे निभाने का जी करता है
पर जब तू वादे तोड़ने लगता है
तब बहुत दर्द होता है
एक तू है जिसके साथ
हर कदम बढ़ाने को मेरा जी करता है
पर जब तू अपने कदम रोक लेता है
तब बहुत दर्द होता है
एक तू है जिसके लिए
दुआओ में मेरा हाथ उठता है
पर जब तू दुआओ में किसी और को मांगता है
तब बहुत दर्द होता है
एक तू है मेरे लिए तो एक तू है
जो मेरे हर दर्द को समझता है
पर जब तू ही दर्द देता है
तब बहुत दर्द होता है।

