STORYMIRROR

Ashfia Parvin

Abstract

3  

Ashfia Parvin

Abstract

भरोसा मत करो मुझ पर

भरोसा मत करो मुझ पर

1 min
189


भरोसा मत करो मुझ पर

क्यूँकि मुझे खुद पे ही भरोसा नहीं है

करना तो है बहुत कुछ

पर विश्वास नहीं खुद पर

जब खुद पर विश्वास नहीं

तो आप लोग भरोसा कैसे कर सकते हो?

भरोसा मत करो मुझ पर।


भरोसा मत करो मुझ पर

क्यूँकि मुझे खुद पे ही भरोसा नहीं है

मैं मतलबी हूँ थोड़ा

दुनिया के हिसाब से हम कहानी या कविताएं नहीं लिखते

अपने दिल से जो भी आता है, वो लिख डालते है

दुनिया के हिसाब से हम चल नहीं पाते, अपने में ही मस्त है

भरोसा मत करो मुझ पर


भरोसा मत करो मुझ पर

क्यूँकि मुझे खुद पे ही भरोसा नहीं है

मन तो है परिंदा बन के उड़ने को नहीं

बल्कि आसमान बनना है

सूरज के जैसे चमकना भी है

पर भरोसा नहीं मुझे खुद पर 

भरोसा मत करो मुझ पर।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract