भावों की हाला (हाइकु)
भावों की हाला (हाइकु)
ज्ञान विहीन
मात्र हैं शब्दहीन
झूठा प्रपंच!!
साहित्य चोर
अधूरे जज़्बातों का
करें व्यापार!!
अक्षर ज्ञान
न करें कभी चोरी
भाव संपन्न!!
मन बावरा
उड़ने की लालसा
ठगते शब्द!!
कोरा कागज़
दिशाहीन संसार
शब्दों की चोरी!!
भावों की हाला
मन हिरण नाचे
बनी कहानी!!
मन हो तृप्त
उकेरते हैं हर्फ
भावों की हाला!!

