STORYMIRROR

Dr.Deepak Shrivastava

Classics

4  

Dr.Deepak Shrivastava

Classics

भारत माता

भारत माता

1 min
415

वीरों की जननी

ये भारत भूमि

वसुंधरा कहलाती है

है नहीं कोई

ओर जग में

ऐसा प्रदेश सन्देश

यही दे जाती है

भरते हुंकार जब वीर

समर दुनिया

उनसे दहलाती है

ये वीर प्रसूता भारत माता

वसुंधरा कहालती है

ये शिवाजी, महाराणा प्रताप

की जननी

जिसने किया अपना

सर्वोच्च

बलिदान

ऐसे वीरों की

माँ कहलाती है

ये वीर प्रसूता

भारत माता

वसुंधरा कहलाती है

आजाद, भगत सिंह, राजगुरु

जैसे वीरों को भी

जन्म दिया जिसने

हो गए शहीद अपनी माँ

को आजाद कराने को 

ये वीर प्रसूता भारत माता

वसुंधरा कहलाती है

गाँधी, नेहरू, सुभाष, पटेल 

की जननी

जिन्होंने लड़ी लड़ाई

आजादी की

कर दिया निछावर

इस धरती पर

ये भारत माता ऐसे

सेनानीयों की जननी

ये वीर प्रसूता

भारत माता

वसुंधरा कहलाती है

अब्दुल हमीद, विक्रम बत्रा

जैसे अनेको वीर जने

जब जब भी रण हुआ

लड़े अमर सेनानी वो

दुश्मन के छक्के छुड़ा दीये

हो गए अमर सेनानी वो

दिया जन्म ऐसे वीरों को

जिनका नहीं कोई सानी है

ये वीर प्रसूता भारत माता

वसुंधरा कहलाती है

पैदा होते रहे ऐसे वीर

इस धरती पर

लड़ें लड़ाई अपनी

माँ की खातिर

जब जब भी विपदा

आये इस धरती पर

करते प्रणाम इस भारत

भूमि को

जिसने जने वीर अनेक

इस भारत माँ की उन्नति,

 समृद्धि, मान, सम्मान

की खातिर हर माँ का लाल

देगा अपना सर्वोच्च सदा

यही दीपक की जुबानी है

ये वीर प्रसूता भारत माता

वसुंधरा कहलाती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics