"मेरा पहला दोस्त" रूसी कविता का हिंदी अनुवाद
"मेरा पहला दोस्त" रूसी कविता का हिंदी अनुवाद
"मेरा पहला दोस्त"
मेरा पहला दोस्त, मेरा बेजोड़ साथी था
साथ उसका मेरा खुदा की मेहरबानी था
खाली आँगन में मेरे जब वो आया था
मैंने पिघली बर्फ़ को भी खुश पाया था
और उसके आने का पता घोड़ागाड़ी ने बताया था
करता हूॅं मैं दुआ खुदा से
कि मेरे शब्द भी तेरी रूह को
सुकून दें मेरे जैसा
और तेरी ज़िंदगी को रोशन करें
लाइसियम के रोशन दिनों जैसा।
लाइसियम : पश्चिमी यूरोप , लैटिन अमेरिका और अफ्रीका के कई देशों में एक माध्यमिक व्यापक शैक्षणिक संस्थान ।
