STORYMIRROR

Hasnain Shakeel

Others

4  

Hasnain Shakeel

Others

तन्हा आए हैं तन्हा जाना है

तन्हा आए हैं तन्हा जाना है

1 min
21

तन्हा आए हैं तन्हा जाना है 

आखिर इस दुनिया में किसको सताना है

कभी कभी सोचता हूं कि मोहब्बत कर लूँ

मगर फिर याद आता है कि मतलब का ज़माना है


बिना मतलब के यहां कोई किसी से बात नहीं करता

और आप दिल देने आए हैं?

छोड़िए दिल का समझाना है।


वो बैठे हैं तो पास हमारे 

मगर हमें फिर भी घर ही को जाना है 

वो देखते तो हैं हमें तिरछी नज़रों से 

मगर ये बात अलग है कि उन्हें खौफ - ए - ज़माना है


ज़माना है ही कातिल चिंगारी को आग करता है

भला इस दहकती हुई आग में पानी किसको लाना हैं

ये दुनिया खेल - ए - शतरंज है कोई खिलता बाग नहीं हसनैन

यहां हर एक शख्स को अपनी चाल चलने के लिए आना है


Rate this content
Log in