भारत मां के वीर
भारत मां के वीर
भारत मां के वीर है
डरते नहीं तूफानों से ।
हम सदा संदेशा देते है
अमन और शांति का ।।
लेकिन दुश्मन ये ना समझे
हम ना बिल्कुल कमजोर है
बिजली हम में बसती है
हम बादल घनघोर हैं
जो भी हमसे टकराएगा
नमो निशां मिटा देंगे ।
हम अपने कश्मीर के
लिए जान की बाजी लगा देंगे
