STORYMIRROR

Vikram Kumar

Tragedy

3  

Vikram Kumar

Tragedy

भारत की सियासत

भारत की सियासत

1 min
265

सदा ही मौज में रहना

भारत की सियासत है

बदी की धार में बहना

भारत की सियासत है

भले जो भी हो सच उसका

यहां मतलब नहीं कोई

हमेशा झूठ ही कहना

भारत की सियासत है


इक्के दुक्के वाले लोग

नहलों तक हैं जा पहुंचे

सड़कों की सियासत कर के

महलों तक हैं जा पहुंचे

इन्होने गाँवों को खाया

शहरों को भी खा बैठे

नदी नाले पुलिया पुल

नहरों को भी खा बैठे


जनता को खाते ही रहना

भारत की सियासत है

हमेशा झूठ ही कहना

भारत की सियासत है

जब आते तो आते हैं

शराफत के भेषों में

जब जीत जाते तो

मजा करते विदेशों में

जो भी होता हो आपस में

हिस्सा बांट लेते है


किसी भी काम से पहले

कमीशन काट लेते हैं

कमीशन काटते रहना

भारत की सियासत है

हमेशा झूठ ही कहना

भारत की सियासत है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy