STORYMIRROR

Maan Singh Suthar

Inspirational

4.5  

Maan Singh Suthar

Inspirational

भारत की सेना

भारत की सेना

1 min
265


अपनी अपनी विस्मृत

स्मृतियों को थोड़ा सा झंझोड़ीए 

विस्मृत हुई उन यादों 

को फिर वापिस मोड़िए।


आज़ाद हिन्द की 

गुलामी में भी एक आज़ाद सेना थी

याद करो तुम 

वीर सुभाष को ऐसे ना मुंह मोड़िए।


नींव वही‌ है आज के 

इस विशाल भारत की सेना की

पहला नारा ख़ून का, 

बिन सुभाष के ना रूख मोड़िए। 


आज आसमां छू रहा है 

देखो अपने तिरंगे को

आगे बढ़ते इन कदमों को, 

अपने इतिहास से भी जोड़िए।।


आज स्वावलंबी है भारत, 

वीर अनेकों पैदा किए

कटे हैं सिर गिरे हैं बदन , 

मत इनसे इनका रूतबा छीनीए।


हर घर से निकली है 

ख़ून की गंगा सरहद के लिए

भारत की भूमी को देव तरसे , 

जो शहीद हुए उन्हें भी याद किजिए।।


अभेद है भारत की सेना का मनोबल, 

आकर कोई ललकारे तो सही

उन आने वाले शत्रुओं को बस 

एक बार पुराना इतिहास पढ़ा दिजिए।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational