STORYMIRROR

Maan Singh Suthar

Others

4  

Maan Singh Suthar

Others

कौन आने वाला है

कौन आने वाला है

1 min
213

कौन आने वाला है किसका रास्ता देखूं मैं अब

त्रेतायुग नहीं रहा की राम फिर लौट के आएंगे।


ये कलियुग है आज दशरथ वनवास को जाते है

एक बार गए तो फिर कभी न वापिस लौट पाएंगे।


धरा भी नहीं फटती अब सीता को समाने के लिए

उर्मिला को भी इंतजार नहीं जो नैना जाग पाएंगे।


ना परशुराम रहे ना लक्ष्मण सी उत्तेजना किसी में है

लंका भी अब दूर नहीं ना हनुमान अब लांघ पाएंगे।


किसी नारी को देखकर अब लक्ष्मण सी नज़र नहीं

अब कोई नहीं है जो भरत की विनम्रता ला पाएंगे।


हां सब उथल पुथल हो गया है आज के युग में

कोई नहीं आने वाला ये दिन भी यूं ही कट जाएंगे।



Rate this content
Log in