STORYMIRROR

Maan Singh Suthar

Others

3  

Maan Singh Suthar

Others

रास्ता किधर है

रास्ता किधर है

1 min
140

घर से निकले तो हो सोचा भी किधर जाओगे 

बहुत रास्ते हैं चारों ओर तुम जिधर जाओगे।


तुम्हारे दिल के अरमान भी उड़ान की सोचते होंगे

खुला आसमान है इधर जाओगे या उधर जाओगे।


ये दुनिया उलझनों से भरी पड़ी है ज़रा संभल कर

सावधानी से नहीं तो कहीं न कहीं ठहर जाओगे।


कोई न कोई ठिकाना तो सोचा होगा निकले हैं तो

मंजिल तो होगी नहीं तो ज़माने से सिहर जाओगे।



Rate this content
Log in