STORYMIRROR

Kajal Singh

Classics

4  

Kajal Singh

Classics

भारत की कहानी मेरी ज़ुबानी!

भारत की कहानी मेरी ज़ुबानी!

1 min
401

जु़ल्म की ज़ंजीरों से मुक्त

मेरा भारत आज आजाद हैं

गुलामी के दर्द से गुजरते

तन्हा ही भारत को अहसास हैं


कुर्बानी दे दी वीरों ने जान की

भारत ने बनाया रिश्ता ख़ास हैं

इस अपनेपन के कारण ही

भारत दिल के पास है


खुले आसमान में लहराता तिरंगा

अशोक चक्र बढ़ाता इसकी शान है

धर्म, कर्म से भारत की पहचान है

संस्कृति बढ़ाती भारत का मान है


हम भारतियों में बसती भारत की जान हैं

यही तो भारत का अनोखा अंदाज है

पाक इरादों से भारत का नाम है

भारत की एकता एक अभिमान है

इसलिए मेरा भारत महान है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics