खुश रहो!!
खुश रहो!!
छोटी सी जिंदगी
हर बात में खुश रहो!!
जिससे हो मोहब्बत
उसकी हर याद में खुश रहो!!
कल किसने देखा
अपने आज में खुश रहो!!
जिससे तुम मिल न सको
उसकी फरियाद में खुश रहो!!
जो चेहरा दूर हो
उसकी आवाज में खुश रहो!!
कोई तुमसे नाराज़ हो
तो उसके इस अंदाज में खुश रहो!!
प्यारी सी मुस्कान है, इंतजार किसका
पल के हर लम्हे में खुश रहो!!
जो तुम्हारे बीच मौजूद न हो
उससे मिले आशिर्वाद में खुश रहो!!
खुशियां किसी की मोहताज नहीं
दूसरों की मुस्कान में खुश रहो!!
छोटी सी तो जिंदगी
हर हाल में खुश रहो!!
