STORYMIRROR

Raja Sekhar CH V

Abstract Classics Inspirational

4  

Raja Sekhar CH V

Abstract Classics Inspirational

लाजवाब शख़्सियत

लाजवाब शख़्सियत

1 min
435

दौलत जब कमाते हैं,

जीने के औज़ार पाते हैं,

सबके बारे में जब सोचते हैं,

तब बरकत ज़िंदगी में लाते हैं।1।


किसीके चेहरे में मुस्कान जब लाते हैं,

तब दिल में सुकून चैन पाते हैं,

जब तहेदिल से अपना फ़र्ज़ निभाते हैं,

तब रफ़ाक़त में यकीन के क़ाबिल बनते हैं।2।


किसीको जब नफा का रास्ता दिखाते हैं,

तब अपना इक साख अज़मत बनाते हैं,

जब सबके कामयाबी खुशहाली के कदम उठाते हैं,

तब अंजुमन में बेमिसाल ऐतबार हासिल करते हैं।3।


जब नेकनामी रुतबा शोहरत लाते हैं,

तब ऊपरवाले के रहमत का तजुर्बा पाते है,

जब अवाम से बेशुमार क़दर पाते हैं,

यक़ीनन तब नायाब खुशी पाते हैं।4।


जब बुनियादी उसूलों पर चलते रहते हैं,

तब अपने वजूद का एहसास पाते हैं ,

जब सही राह पर चलते जाते हैं,

तब नए मंज़िलों पर पहुँचते रहते हैं।5।

जब दूसरों के फ़तेह का ज़रिया बनते हैं,

तब अपना न्यारा प्यारा पहचान बनाते हैं ,

जब नए नए मकसद को जीतते रहते है,

तब अपना लाजवाब शख़्सियत बनाते हैं।6।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract