STORYMIRROR

Raja Sekhar CH V

Abstract Classics Inspirational

4  

Raja Sekhar CH V

Abstract Classics Inspirational

अँधेरे में भटकने वाले

अँधेरे में भटकने वाले

1 min
424


अँधेरे में भटकनेवाले रंगों की नज़ाकत क्या जानें,

रात में घूमनेवाले उजाले की अहमियत क्या जानें,

झूठा दिखावा करनेवाले सच्चाई की क़ीमत क्या जानें,

मनमाने फैसले करनेवाले बुज़ुर्गों की कैफ़ियत क्या जानें,


बेदर्दी से ज़ुल्म करनेवाले रहमत की फ़ितरत क्या जानें,

बदज़ुबानी से बोलनेवाले लहजे में अदबियत क्या जानें,

खूबसूरती को ही देखनेवाले इंसान में सीरत क्या जानें,

वक़्त बर्बाद करनेवाले काम में मसरूफ़ियत क्या जानें,


किताबों से भागनेवाले तालीम की मालियत क्या जानें,

बदतमीज़ी से पेश आनेवाल

े सुलूक में शराफ़त क्या जानें,

हरदम फ़रेब करनेवाले ईमानदारी नीयत को क्या जानें,

बनावटी बातें करनेवाले असलियत की नेमत क्या जानें,


अपना ख्याल नहीं रखनेवाले तंदुरुस्त तबीयत क्या जानें,

दिन में सिर्फ़ सपने देखनेवाले हकीकत में जीना क्या जानें,

हमेशा किसीको बेइज़्ज़त करनेवाले जज़्बात की क़दर क्या जानें,

बदनामी से छिप-छिपकर जीनेवाले क़िरदार में शोहरत क्या जानें,


एक छोटी शिकस्त से हार जानेवाले जीतने का एहसास क्या जानें,

अँधेरे में लाइल्म होकर भटकनेवाले रंगों की नज़ाकत कभी भी क्या जानें !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract