STORYMIRROR

Raja Sekhar CH V

Abstract Children

4  

Raja Sekhar CH V

Abstract Children

मेधा

मेधा

1 min
306

विवेकशील विद्वान विदुर जैसे रखें अपने चिन्ताधारा को स्वछन्द सीधा,

तभी सरल सटीक दिशा में नियंत्रण सह कार्यान्वित रहेगी अपनी मेधा।१।


जय करेंगे अपना हर एक बाधा,

जीवन में भर जाएगी सुमधुर सुधा।२।


विषम परिस्थितियों को सामना करें बनकर जयशील योद्धा,

निश्चय लाभ होगा जयघोष जयडिंडिम विजय-पताका का सुविधा।३।


जब भी सामने आएंगे कोई स्पर्धा प्रतिस्पर्धा,

अपने प्रतिरोध परिश्रम संघर्ष को नहीं करना है आधा।४।


सांसारिक मोह माया के बंधनों ने सबको है बांधा,

सीधा साधा रहकर ज्ञान उपार्जन करना है जैसे यज्ञकुंड में समिधा।५।


सीमित जीवन का दान दिए हैं माता पिता वसुधा,

हमारे सचेत प्रयास से सेवा पा सकेंगी हमारी वसुधा।६।


प्रतिभा का उत्थान करे मेधा,

हमारी आभा को उज्ज्वल करे हमारी मेधा।७।



ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Abstract