STORYMIRROR

kusum jee creation

Abstract Classics Inspirational

4  

kusum jee creation

Abstract Classics Inspirational

दिल पर ऐतबार रखता हुं

दिल पर ऐतबार रखता हुं

1 min
345

मैं दावों पर नहीं

दिल पर ऐतबार रखता हूँ

शायद यही वज़ह है

जो खुद पर अख़्तियार रखता हूँ 


आपकी इनायतों ने सराहा है मुझे

सिर्फ इसीलिए नहीं मैं व्यवहार करता हूँ

आप सूरज है एक उम्मीद का

आप मुस्कुराहट है एक उदासी पर


आप सुख है किसी दुःख का

आप जीवन है किसी प्रांगण का

आप चेतना है किसी जीवन की

आप आप है जो कोई दूसरा नहीं हो सकता है


इसीलिए मैं आपका इस्तकबाल करता है

दिल की महफ़िल सजी है

आप भी चले आइये

आपके आने हरसू अब मैं इंतज़ार करता हूँ....।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract