STORYMIRROR

kusum jee creation

Others

3  

kusum jee creation

Others

ज़िद की दोस्ती में....

ज़िद की दोस्ती में....

1 min
192

हर एक लम्हा

ख़याल तेरा है

दिल ने उठाया है

सवाल अब तेरा

घुट घुट जीने से तो

मरना भला

दिल मेरा खो गया है

कोई ढूंढ लाओ जी

मेरे यारों कोई तो

दवा कराओ जी

ज़िद की दोस्ती में

अक़्सर दिल हार जाता है

और दिल की दोस्ती में

अक़्सर ज़िद हार जाती है

तभी तो प्यार करने वाले ज़िद करते है

और ज़िद करने वाले प्यार करते है।

            


Rate this content
Log in