ज़िद की दोस्ती में....
ज़िद की दोस्ती में....
1 min
192
हर एक लम्हा
ख़याल तेरा है
दिल ने उठाया है
सवाल अब तेरा
घुट घुट जीने से तो
मरना भला
दिल मेरा खो गया है
कोई ढूंढ लाओ जी
मेरे यारों कोई तो
दवा कराओ जी
ज़िद की दोस्ती में
अक़्सर दिल हार जाता है
और दिल की दोस्ती में
अक़्सर ज़िद हार जाती है
तभी तो प्यार करने वाले ज़िद करते है
और ज़िद करने वाले प्यार करते है।
