भाई
भाई
सुंदर सा गोल मटोल चेहरा उसका
देखकर लगता छोटा चाँद आया
प्यारी सी मुस्कान उसकी
कर देती सबको मोहित
कहते सब तेरा भाई आया
तेरी रक्षा करने वाला आया
छोटे से हाथों पे बांधूँ प्यार का ताज
राखी के त्योहार को करे पूरा आज
रखेंगे एक दूसरे का ख़्याल हमेशा
भाई बहन का रिश्ता है ही अनोखा
