STORYMIRROR

Nikki Sharma

Drama

3  

Nikki Sharma

Drama

बेटी

बेटी

1 min
193

जन्म से ही बेचारी

हो जाती है जो

आँखों में खटकती काँटा

बन जाती है जो

हाँ एक बेटी है वो।


जवानी में कदम रखते ही

सब के नज़रों में आ जाती है

हर वक्त सहम कर

बिताती है जो

हाँ एक बेटी है वो।


धन दौलत देकर

ब्याह दी जाती है जो

घर के हर कोने को

सूना कर जाती है जो

हाँ एक बेटी है वो।


एक अनजाने से घर को

अपना बनाती है जो

खुद को भूलाकर सबकी

सेवा में लग जाती है जो

हाँ एक बेटी है वो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama