STORYMIRROR

Pradeepta Yadu

Children

4  

Pradeepta Yadu

Children

बेटी

बेटी

1 min
275

मई की कड़कड़ाती गर्मी में तुम आई थी ,

घनघोर बरसात लेकर।

मेरे जीवन के कुछ सूने कोनों पर,

हरियाली की सौगात लेकर।


किसी बात की कमी सी थी जीवन में,

तुम आई थी वो बात लेकर।

जो दिन कि दुपहरी की तपन मिटादे,

तुम आई थी वो रात लेकर।


इतनी मासूमियत, इतनी चुलबुलाहट,

इतनी शरारतें, तुम आई अपने साथ लेकर।

जन्मों जन्मों तक जो ना टूटे,

आई हो वो नात लेकर।


मेरी मां के जैसे,

प्यारे प्यारे हाथ लेकर।

मैंने हारना नहीं चाहा किसी से,

तो तुम आई मेरी मात लेकर।


सब जातों में सबसे ऊंची,

है एक मा की जात

तुम आई थी मेरे लिए वो जात लेकर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children