मेरा बगीचा
मेरा बगीचा
1 min
239
छोटा सा बगीचा मेरा
सच्चा साथी है मेरा।
भांति-भांति के पौधे इसमें
हर्षित करते हैं मन मेरा
छोटा सा बगीचा मेरा
सच्चा साथी है मेरा।
कुछ फूल कुछ कांटे हैं इसमें
भांति-भांति के जीव भी इसमें
सुख-दुख में लगता डेरा मेरा
छोटा सा बगीचा मेरा।
फूलों से लदी हर इक डाली
महके इनसे जीवन फुलवारी
हर लेती है सब दुःख मेरा
छोटा सा बगीचा मेरा।
शोभा इसकी सबको भाती
ताजी शुद्ध हवा मिल जाती
महके जिससे घर का हर कोना
छोटा सा बगीचा मेरा।
