STORYMIRROR

Mukesh Chand

Children Stories Inspirational

4  

Mukesh Chand

Children Stories Inspirational

मातृभाषा

मातृभाषा

1 min
346

भाषा से सभी आगे बढ़े

भाषा से सभी मिलाप चढ़े


देश दुनिया की खबर ले

देश दुनिया में कदम ले


बढ़ाकर रखा भाषा का मान

चढ़कर सीढ़ी चढ़ते नया जान


आस मिटती नहीं सांस की

निज भाषा उन्नति पथ की


कर लो आज ये संकल्प

भाषा से बढ़ा कोई विकल्प


मातृ भाषा की शक्ति को बढ़ा

ज्ञान दर्पण बन शिखर को चढ़ा


मुंह बोली भाषा बनी हमारी हिन्दी

शिक्षा का नाम चमका बनी बिंदी


मत करो अभिमान दूसरी भाषा का

निज भाषा में निहित सभी लोग का


मातृ भाषा में को करे बात

मिटे नहीं किसी छोर पात


राष्ट्रभाषा हिन्दी का करो प्रचार

ये बना है मातृभाषा का मुख्य द्वार


हमारी हिन्दी पहचान बनाई

माता पिता से सीखकर बनाई


कागज के पन्ने पलट पलट कर

फूलों को तरह फला ठन कर


अपनाओ भले ही दूसरे की भाषा

मत भूलो अपने परिवेश की भाषा



Rate this content
Log in