तिरंगे की कसम
तिरंगे की कसम
न झुकने देंगे
न हम झुकेंगे
हम भारत के वीर
मिटेंगे मगर झुकने न देंगे
तिरंगे की आन बान
जो हमें शक्ति साहस आगे बढ़ने
की हिम्मत प्रदान करे
तिरंगा की कसम खाकर
भारत के वीर लाल कितनी
ही कठिनाइयों का सामना करते
देखो सरहद के किसी छोर
वीरानी की जिन्दगी में मिटते हैं
जिस तिरंगे को ऊंचा रखना चाहते
फिर उसमें लिपटकर कोई वापस आता
कसम खाकर पूर्ण करता ख्वाहिश
मिटता नहीं नाम छोड़ जाता तिरंगा के पीछे।
