STORYMIRROR

Mukesh Chand

Action

3  

Mukesh Chand

Action

भेड़ों की चाल

भेड़ों की चाल

1 min
124

भेड़ बकरियां दिनचर्या के बाद लौट रहे भेड़

पालक निहारने लगा है आवाज देते ही आ जाते हैं

आंगन में फिर खिलाया जाता है नमक।

अब करते आराम।


भेड़पालक गड़रिया गिनने लगते,

फिर पहचान करते किस किस के

भेड़ चराने जाना जाता है।


भेड़ों के कानों में निशान लगाया जाता है।

नहीं तो पहचान होती नहीं है

भेडू पीने लगते हैं दूध

अब आराम का समय है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action