STORYMIRROR

Sonias Diary

Others Children

4  

Sonias Diary

Others Children

होली ज़िंदा रहेगी

होली ज़िंदा रहेगी

1 min
335

हो सकता है..

अगले कुछ दिन रास्ते

रंगीन और भीगे दिखें ...

हो सकता है

पानी और रंग की धार

आप पर आकर गिरे....

गुस्साये नहीं साहिब ...

खुद को भाग्यशाली समझें...

आपको उन नादान हाथों ने चुना,

हमारी संस्कृति

जिन्दा रखे हुए वो बालक...

उत्सव को जिन्दा रखते वो नन्हे बालक...

कम ही नासमझ आज...

समझदार

यूट्यूब टैब में कैद ..

कृपया

हतोत्साहित न करें...

यदि देख लें छुपा इन्हें..

जानबूझ वो रास्ता चुने..

आपकी क़मीज़ का दाग मासूम की खुशी,

उनकी शरारतों में थोड़ा आप भी रम जायें...

थोड़ा सा आप भी मुस्काये..

होली ज़िन्दा रहेगी...

रंग ज़िन्दा रहेंगे...

उत्सव ज़िन्दा रहेगा....

बचपन ज़िन्दा रहेगा....


Rate this content
Log in