STORYMIRROR

PRADYUMNA AROTHIYA

Children Stories

4  

PRADYUMNA AROTHIYA

Children Stories

होली का त्यौहार आया है

होली का त्यौहार आया है

1 min
403

होली का त्यौहार आया है

घर घर खुशियाँ लाया है।

रंगों का रंगों पर

रंगों का बदलता रंग लाया है।।

गुंजियों की मिठास से

मतभेदों को मिटाने आया है।

गले से गले मिलकर

कल का उजला सवेरा लाया है।।

परम्पराओं की गठरी का

बच्चों में हुरियालापन लाया है।

जीने की खुशियों का मौसम

रंगों का त्यौहार लाया है।।

प्यार के रंगों की पिचकारी से

प्यार की बौछारें लाया है।

बचपन के भीगने का मन

बड़ों के घर खुशियाँ लाया है।।



Rate this content
Log in