STORYMIRROR

Mitali Sharma

Children Stories

4  

Mitali Sharma

Children Stories

..... देखो फिर से होली आई.......

..... देखो फिर से होली आई.......

1 min
260


होली आई, होली आई ,

खुशियों की सौगात लाई ।

रंग बिरंगी खाओ मिठाई ,

देखो फिर से होली आई ।


सबके चेहरों पर रंग लगा ,

मन में ढेरों मस्ती छाई ।

आओ बहना और भाई ,

देखो फिर से होली आई ।


बंटी बबली की टोली आई ,

रंग भरी पिचकारी लाई ।

बचो जितना बच सकते हो ,

देखो फिर से होली आई ।


मटकी में भरी ठंडाई ,

घर-घर से खुशबू आई ।

हर घर में चढ़ रही कढ़ाई ,

देखो फिर से होली आई ।


Rate this content
Log in