रंगो का त्यौहार
रंगो का त्यौहार
1 min
327
रंगों का त्यौहार है होली ,
उमंगों का त्यौहार है होली ,
आओ अपने जीवन में खुशी के रंग भरें,
कुछ कर गुजरने की साहस में फिर से आज उमंग भरें।
रंग से सराबोर कर अपने अंदर की जज्बातों को,
फिर से ताज़ी करे हम अपनी यादों को ।
कुछ ऐसा आज संकल्प करें ,
कि फिर न कभी हम विकल्प करें।
रंगों का त्यौहार है होली ,
उमंगों का त्यौहार है होली ।
आओ अपने में खुशी के रंग भरें ।
कुछ कर गुजरने की साहस में फिर से आज उमंग भरें।।
